रूधौली में गन्ना भुगतान को लेकर ज्ञापन सौंपा:किसानों ने दी आंदोलन की चेतावनी, 14 दिनों के भीतर सुनिश्चित

10
Advertisement

बस्ती जिले के रूधौली में युवा किसान संगठन और सरदार सेना ने उपजिलाधिकारी रुधौली बस्ती को एक संयुक्त ज्ञापन सौंपा। इस ज्ञापन में किसानों के गन्ना बकाया भुगतान को लेकर मांग की गई है। संगठनों ने मांग की है कि वर्ष 2024-2025 का संपूर्ण गन्ना भुगतान एकमुश्त किया जाए। किसानों ने चेतावनी दी है इसके साथ ही, वर्ष 2025-2026 के लिए 14 दिनों के भीतर गन्ना भुगतान सुनिश्चित करने की भी अपील की गई है। किसानों ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया और भुगतान समय पर नहीं हुआ, तो वे आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे। ज्ञापन सौंपने के दौरान कई प्रमुख पदाधिकारी और सदस्य मौजूद रहे। इनमें सरदार सेना बस्ती के संरक्षक सुरेंद्र कुमार चौधरी (राजा भैया), युवा किसान संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमरीष पटेल, सरदार सेना रुधौली के विधानसभा अध्यक्ष नागेंद्र चौधरी, कांग्रेस पार्टी रुधौली के नगर अध्यक्ष रवींद्र चौधरी, युवा किसान संगठन रुधौली के तहसील अध्यक्ष जयचंद चौधरी, कांग्रेस पार्टी बस्ती के मीडिया प्रभारी छोटे खान और युवा समाजसेवी गिरजा शंकर गौड़ शामिल थे।

यहां भी पढ़े:  बलरामपुर में लोग खुद तोड़ रहे अवैध अतिक्रमण:बलरामपुर में दुकानों-घरों के आगे से सीढ़ियां-छज्जे हटा रहे
Advertisement