इटवा में अस्पताल में आग से बचाव का मॉकड्रिल:कर्मचारियों को अग्निशमन यंत्रों का उपयोग, मरीजों को बचाने का प्रशिक्षण

5
Advertisement

इटवा स्थित अस्पताल में बृहस्पतिवार को आग से बचाव के लिए एक मॉकड्रिल का आयोजन किया गया। इस दौरान अस्पताल कर्मचारियों को आग बुझाने और आपात स्थिति में मरीजों को सुरक्षित निकालने का प्रशिक्षण दिया गया। यह मॉकड्रिल जिला अग्निशमन विभाग और फायर स्टेशन डुमरियागंज की संयुक्त टीम द्वारा दोपहर 1 बजे आयोजित की गई। इसमें कर्मचारियों को अग्निशामक यंत्रों के सही उपयोग की जानकारी दी गई। साथ ही, उन्हें आग लगने की स्थिति में मरीजों को सुरक्षित रूप से अस्पताल से बाहर निकालने के तरीके भी सिखाए गए। घरेलू आग से बचाव के उपायों पर भी प्रशिक्षण दिया गया। मैक्स अस्पताल संचालक डॉ. अफरोज ने बताया कि अस्पताल में अग्निशमन उपकरण लगे हुए हैं। कर्मचारियों को इनके संचालन के लिए समय-समय पर प्रशिक्षित किया जाता है, ताकि किसी भी आपात स्थिति में आग पर तुरंत काबू पाया जा सके। जिले से आए प्रभारी अग्निशमन अधिकारी नसीरूद्दीन खान ने कहा कि यह मॉकड्रिल आग से बचाव के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से की गई थी। उन्होंने गैस सिलेंडर सहित अन्य कारणों से लगने वाली आग पर काबू पाने के उपायों के बारे में भी बताया। इस कार्यक्रम में लीडिंग फायरमैन संतोष कुमार यादव, फायर सर्विस चालक पवन कुमार, फायरमैन हरेंद्र यादव, अनिरुद्ध चंद, अरुण कुमार श्रीवास्तव, अरविंद कुमार, प्रविंद्र पाल, मुकेश कुमार और डॉ. रुखसाना खान सहित कई अन्य लोग उपस्थित रहे।
यहां भी पढ़े:  बहराइच में नशे में दोस्त ने दोस्त को मारा: नहर पटरी पर मिला था शव, पुलिस ने आरोपी को न्यायालय भेजा - Shivpur(Bahraich) News
Advertisement