तुलसीपुर में अतिक्रमण हटाओ अभियान तेज:दूसरे चरण में तीन जेसीबी से हुई कार्रवाई

7
Advertisement

बलरामपुर के नगर तुलसीपुर में अतिक्रमण हटाओ अभियान लगातार तेज हो रहा है। गुरुवार को दूसरे चरण में भी प्रशासन ने सख्ती से कार्रवाई की। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत इटवा चौराहे से बैरागी पुरवा और इटवा चौराहे से कला चौराहे तक अतिक्रमण हटाया गया। अभियान के दूसरे चरण में मुख्य मार्गों से अवैध अतिक्रमण हटाने के लिए तीन जेसीबी मशीनों का उपयोग किया गया। इस दौरान कुछ स्थानों पर व्यापारियों और नगर पंचायत कर्मियों के बीच हल्की नोकझोंक हुई, लेकिन प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति में कार्रवाई शांतिपूर्ण ढंग से पूरी की गई। नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी प्रवीण कुमार दुबे ने बताया कि मुख्य सड़क पर मध्य बिंदु से दोनों ओर 55 फीट तक के क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि संबंधित सभी लोगों को पहले ही नोटिस और सूचना दी जा चुकी थी, जिसके परिणामस्वरूप कई दुकानदारों और भवन स्वामियों ने स्वयं ही अपना अतिक्रमण हटा लिया। जहां बाउंड्री वॉल या पक्की दीवारें अतिक्रमण की जद में थीं, उन्हें जेसीबी की मदद से हटाया गया। अधिशासी अधिकारी ने यह भी बताया कि नगर के मुख्य बाजार में नगर पंचायत द्वारा निर्मित नालियों, सड़कों और फुटपाथों को भी पूरी तरह खाली कराया जा रहा है। उन्होंने स्पष्ट किया कि फुटपाथ पर किसी भी प्रकार का निर्माण या कब्जा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जो लोग स्वयं अतिक्रमण नहीं हटाएंगे, उनके खिलाफ नगर पंचायत की टीम कार्रवाई करेगी और जुर्माना भी वसूलेगी। अधिकारियों ने बताया कि यह अतिक्रमण हटाओ अभियान 29 जनवरी तक जारी रहेगा और सभी प्रमुख मार्गों को चरणबद्ध तरीके से अतिक्रमण मुक्त किया जाएगा। अभियान के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासनिक अमला पूरी तरह मुस्तैद रहा। मौके पर नायब तहसीलदार सहित नगर पंचायत के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।
यहां भी पढ़े:  ग्राम प्रधान प्रतिनिधि वाहिद अली का आकस्मिक निधन: कमता ग्राम सभा में शोक की लहर, सैकड़ों लोगों ने दी श्रद्धांजलि - Sabaya(Nichlaul) News
Advertisement