एसडीएम नानपारा ने पकड़ा अवैध बालू से भरा ट्रक: जनसुनवाई के दौरान मिली सूचना पर की त्वरित कार्रवाई – Nanpara News

4
Advertisement

नानपारा एसडीएम मोनालिसा जौहरी ने गुरुवार, 18 दिसंबर 2025 को नानपारा में अवैध बालू से भरे एक ट्रक को पकड़ा। यह कार्रवाई जनसुनवाई के दौरान मिली सूचना के आधार पर की गई। दोपहर 12 बजे, एसडीएम को सूचना मिली कि गल्ला मंडी के पास शिवपुर रोड पर एक अवैध बालू से भरा ट्रक खड़ा है। उन्होंने तुरंत सीओ नानपारा पहुप सिंह के साथ मौके पर छापा मारा। मौके पर यूपी 40-टी-4813 नंबर का एक ट्रक अवैध रूप से बालू उतारते हुए पाया गया। एसडीएम और सीओ ने चालक से बालू से संबंधित कागजात मांगे, लेकिन चालक कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका। एसडीएम ने ट्रक को पुलिस को सौंप दिया और जिला खनन अधिकारी, बहराइच को दूरभाष पर तत्काल तहसील नानपारा आकर ट्रक में भरी बालू की जांच करने तथा नियमानुसार कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। एसडीएम मोनालिसा जौहरी ने बताया कि उन्हें सुबह अवैध रेत से भरे ट्रक की सूचना मिली थी। प्रथम दृष्ट्या जांच में ट्रक में अवैध बालू होने की पुष्टि हुई है। उन्होंने स्पष्ट किया कि अवैध खनन किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। राजस्व और पुलिस की टीमें क्षेत्र में अवैध खनन पर संयुक्त रूप से कार्रवाई करती रहेंगी।
यहां भी पढ़े:  सिद्धार्थनगर जेल में 300 बंदियों को स्वेटर वितरित:मैक्स चैरिटेबल ट्रस्ट ने स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित किया
Advertisement