गुरुवार ड्यूटी पर जा रहे एक होमगार्ड सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए। यह घटना कैलाशपुर बनकट के पास हुई, जब उनकी बाइक को एक साइकिल ने टक्कर मार दी। घायल होमगार्ड की पहचान अशोक कुमार के रूप में हुई है, जो थाना इकौना में होमगार्ड के पद पर तैनात हैं। अशोक कुमार अपने गांव रामपुर कटेल से तहसील इकौना में उप जिला मजिस्ट्रेट की सुरक्षा ड्यूटी के लिए जा रहे थे। कैलाशपुर बनकट के निकट विपरीत दिशा से आ रही एक साइकिल से उनकी बाइक टकरा गई, जिससे वे गिरकर घायल हो गए। हादसे के बाद, आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत एंबुलेंस बुलाई और घायल होमगार्ड को सीएचसी इकौना पहुंचाया। घटना की सूचना उनके परिजनों को भी दी गई, जिन्हें अस्पताल बुलाया गया। सीएचसी इकौना में प्राथमिक उपचार के बाद, चिकित्सकों ने बताया कि अशोक कुमार के पैर में फ्रैक्चर हुआ है। उन्हें बेहतर इलाज के लिए संयुक्त जिला चिकित्सालय भिंगा रेफर कर दिया गया है।









































