हर्रैया में ठंड और कोहरे की गिरफ्त, बाजारों में सन्नाटा:दिनभर नहीं निकला सूरज, ठंड और बढ़ने की संभावना

8
Advertisement

हर्रैया क्षेत्र में गुरुवार को कड़ाके की ठंड का असर रहा। सुबह से ही घना कोहरा छाया रहा और दिनभर सूर्य के दर्शन नहीं हुए। ठंडी हवाओं और गिरते तापमान ने सामान्य जनजीवन को प्रभावित किया। ठंड से बचाव के लिए लोग जगह-जगह अलाव का सहारा लेते दिखे। बदलाव का असर बाजारों पर बुजुर्गों और बच्चों को विशेष रूप से परेशानी का सामना करना पड़ा। मौसम के इस बदलाव का असर बाजारों पर भी दिखा। दिनभर बाजारों में सामान्य दिनों की तुलना में भीड़ कम रही, जिससे व्यापार प्रभावित हुआ। मौसम विभाग ने आगामी दिनों में ठंड और बढ़ने की संभावना जताई है। विभाग ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है।

यहां भी पढ़े:  सेमरौना उपकेंद्र में आरोग्य मंदिर की वर्चुअल जांच हुई: NQAS कार्यक्रम के तहत भारत सरकार ने की गुणवत्ता समीक्षा - Puraina(Payagpur) News
Advertisement