बस्ती में हिंदू सम्मेलन के प्रचार-प्रसार और हिंदू एकता के उद्देश्य से गुरुवार को एक बाइक रैली का आयोजन किया गया। हिंदू सम्मेलन आयोजन समिति, बस्ती गोरक्ष प्रांत के नेतृत्व में यह रैली स्टेशन रोड स्थित होटल बालाजी प्रकाश से शुरू होकर पुरानी बस्ती, पांडे बाजार, दक्षिण दरवाजा होते हुए रोडवेज स्थित हरि मैरिज हॉल पर समाप्त हुई। रैली के दौरान नगर के प्रमुख मार्ग भगवा झंडों और जयघोष से गूंज उठे, जिससे वातावरण में उत्साह का संचार हुआ। इस बाइक रैली में बड़ी संख्या में युवाओं और समाज के प्रबुद्धजनों ने भाग लिया। सभी प्रतिभागी अनुशासनबद्ध तरीके से बाइक चलाते हुए हिंदू समाज की एकता, संस्कृति और संगठन की मजबूती का संदेश दे रहे थे। रैली में जिला प्रचारक सर्वेंद्र जी, अखिलेश जी, आशीष जी, संजय जी, सुमित जी, मुन्ना जी, शिवाकांत जी, प्रदीप जी, नीरज जी सहित अनेक कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थित रहे। आयोजन समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि इस बाइक रैली का मुख्य उद्देश्य आगामी हिंदू सम्मेलन की जानकारी जन-जन तक पहुंचाना और समाज को अधिक से अधिक संख्या में सम्मेलन में सहभागिता के लिए प्रेरित करना है। यह हिंदू सम्मेलन 19 दिसंबर 2025, शुक्रवार को स्टेशन रोड स्थित होटल बालाजी प्रकाश में आयोजित किया जाएगा। इसमें गोरक्ष प्रांत के प्रांत प्रचारक श्रीमान रमेश जी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। आयोजकों के अनुसार, सम्मेलन के माध्यम से हिंदू समाज को संगठित करने, सांस्कृतिक मूल्यों के संरक्षण, सामाजिक समरसता तथा राष्ट्रहित के विषयों पर विचार-विमर्श किया जाएगा। रैली के दौरान कार्यकर्ताओं ने आमजन से सपरिवार सम्मेलन में उपस्थित होने का आह्वान किया। रैली के समापन स्थल पर आयोजित संक्षिप्त सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि ऐसे आयोजनों से समाज में जागरूकता बढ़ती है और युवाओं में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। अंत में सभी प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया गया। इस आयोजन के निवेदक सकल हिंदू समाज, बस्ती गोरक्ष प्रांत हैं। नगर में सम्मेलन को लेकर उत्साह का माहौल बना हुआ है और बड़ी संख्या में लोगों के इसमें शामिल होने की संभावना है।









































