जनपद के विकासखंड बर्डपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत बर्डपुर नंबर 7 के टोला महुआवां में स्वच्छता व्यवस्था बदहाल है। ग्रामीणों का आरोप है कि वर्षों से न तो नियमित सफाई होती है और न ही दवा का छिड़काव किया जाता है, जबकि स्वच्छता मद से हर साल धन निकाला जाता है। ग्रामीण सुबास कन्नौजिया, समीम शाह, मुस्ताक अहमद, मैनुद्दीन, जुम्मन चौधरी, शेर अली और हकीकिकुल्ला ने बताया कि गांव में नालियां जाम हैं और जगह-जगह गंदगी फैली हुई है। इसके कारण मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है, जिससे बीमारियों का खतरा मंडरा रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि सफाई केवल कागजों तक सीमित है, जबकि जमीनी हकीकत बिल्कुल अलग है। उन्होंने सवाल उठाया कि जब सफाई और दवा छिड़काव नहीं होता, तो स्वच्छता मद का पैसा आखिर कहां खर्च हो रहा है। यह स्थिति पंचायत की कार्यप्रणाली और निगरानी तंत्र पर गंभीर सवाल खड़े करती है। इस मामले में खंड विकास अधिकारी (बीडीओ) ओमप्रकाश यादव ने संज्ञान लिया है। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत से जुड़ी शिकायतों को गंभीरता से लिया जाएगा। बीडीओ यादव ने आश्वासन दिया कि मामले की तुरंत जांच की जाएगी और सफाई व्यवस्था सहित पंचायत में मौजूद सभी कमियों को दूर करने का प्रयास किया जाएगा।
बरसों से गंदगी, स्वच्छता बजट कागजों में खर्च:बर्डपुर नंबर 7 के टोला महुवा में पंचायत व्यवस्था पर सवाल
जनपद के विकासखंड बर्डपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत बर्डपुर नंबर 7 के टोला महुआवां में स्वच्छता व्यवस्था बदहाल है। ग्रामीणों का आरोप है कि वर्षों से न तो नियमित सफाई होती है और न ही दवा का छिड़काव किया जाता है, जबकि स्वच्छता मद से हर साल धन निकाला जाता है। ग्रामीण सुबास कन्नौजिया, समीम शाह, मुस्ताक अहमद, मैनुद्दीन, जुम्मन चौधरी, शेर अली और हकीकिकुल्ला ने बताया कि गांव में नालियां जाम हैं और जगह-जगह गंदगी फैली हुई है। इसके कारण मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है, जिससे बीमारियों का खतरा मंडरा रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि सफाई केवल कागजों तक सीमित है, जबकि जमीनी हकीकत बिल्कुल अलग है। उन्होंने सवाल उठाया कि जब सफाई और दवा छिड़काव नहीं होता, तो स्वच्छता मद का पैसा आखिर कहां खर्च हो रहा है। यह स्थिति पंचायत की कार्यप्रणाली और निगरानी तंत्र पर गंभीर सवाल खड़े करती है। इस मामले में खंड विकास अधिकारी (बीडीओ) ओमप्रकाश यादव ने संज्ञान लिया है। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत से जुड़ी शिकायतों को गंभीरता से लिया जाएगा। बीडीओ यादव ने आश्वासन दिया कि मामले की तुरंत जांच की जाएगी और सफाई व्यवस्था सहित पंचायत में मौजूद सभी कमियों को दूर करने का प्रयास किया जाएगा।









































