प्रधान जी के दावे-वादे:उतरौला ब्लॉक की महुआ धानी पंचायत के प्रधान से खास बातचीत

4
Advertisement

दैनिक भास्कर संवाददाता बलरामपुर जिले के उतरौला ब्लॉक की महुआ धानी पंचायत के प्रधान राधेश्याम जयसवाल प्रधान प्रतिनिधि से मिले। अपने द्वारा किए गए विकास कार्यों के बारे में प्रधान ने ये बातें कहीं। मैं प्रधानपति राधेश्याम जयसवाल, महुआधनी ग्राम पंचायत। विकास कार्यों में जो धन आया है, उसका मैंने खड़ंजा, नाली का काम और नल कूप (हैंडपंप) लगवाने का कार्य करवाया है। जैसे देवरिया अर्जुन में जो मुख्य सड़क खराब थी, उसे मैंने आधा आरसीसी और आधा इंटरलॉकिंग करवाया है। उसके साइड में एक सड़क का निर्माण भी करवाया है। वहाँ नल भी लगवाए हैं, पाँच-सात नलों का कार्य और उनकी मरम्मत करवाई है। इंटरलॉकिंग का काम हुआ है। महुआधनी में जितनी भी गलियाँ थीं, उन सभी में इंटरलॉकिंग का कार्य करवा दिया है। और नारा इस पार डीह पर भी इंटरलॉकिंग करवाया है, काली मंदिर से लेकर घोड़ा पुल तक और घोड़ा पुल से काली मंदिर तक। सुरैया देवर में भी मस्जिद की ओर इंटरलॉकिंग और मंदिर के पास आरसीसी का कार्य करवाया है। और अभी भी काम चल रहा है, गाँव में नाली का काम और इंटरलॉकिंग का काम चल रहा है।
यहां भी पढ़े:  ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन ने विधायक को सौंपा ज्ञापन:सिद्धार्थनगर में मुख्यमंत्री के नाम संबोधित, पत्रकारों के हितों की सुरक्षा की मांग
डिस्क्लेमर: दैनिक भास्कर, प्रधान के दावों की पुष्टि नहीं करता हैं
Advertisement