छावनी थाना क्षेत्र के विक्रमजोत ब्लॉक मुख्यालय के सामने राष्ट्रीय राजमार्ग 27 पर एक हादसा हो गया। अयोध्या से बस्ती की ओर जा रही एक कार को सुबह कोहरे के कारण किसी अज्ञात वाहन ने पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी ज़ोरदार थी कि कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गई। डिवाइडर पर चढ़ने के बाद कार कुछ दूर तक तेज़ रफ़्तार से चलती रही और डिवाइडर पर लगे लोहे के एंगलों से टकराती रही। इस दौरान कार पलटी नहीं, जिससे उसमें सवार लोग सुरक्षित बच गए। स्थानीय लोगों की मदद से सभी कार सवारों को सुरक्षित बाहर निकाला गया।









































