पुलिस अधीक्षक ने किया परेड ग्राउंड का निरीक्षण: महराजगंज में रिक्रूट आरक्षियों की ट्रेनिंग को बताया गुणवत्तापूर्ण – Pipra Khem(Maharajganj sadar) News

4
Advertisement

महराजगंज में पुलिस अधीक्षक ने गोष्ठी के उपरांत पुलिस लाइन स्थित परेड ग्राउंड का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने रिक्रूट आरक्षियों के चल रहे प्रशिक्षण गतिविधियों का अवलोकन किया और उसकी गुणवत्ता पर संतोष व्यक्त किया। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि अनुशासित और सुदृढ़ प्रशिक्षण ही बेहतर पुलिसिंग की आधारशिला है। उन्होंने बताया कि यहां रिक्रूटों को दी जा रही ट्रेनिंग मानकों के अनुरूप पाई गई है। निरीक्षण के दौरान, पुलिस अधीक्षक ने रिक्रूट आरक्षियों से संवाद भी किया। उन्होंने मौजूदा ठंड के मौसम को देखते हुए उनके स्वास्थ्य के लिए आवश्यक सुझाव दिए। उन्होंने ठंड से बचाव के लिए उचित वस्त्र पहनने, नियमित व्यायाम करने, संतुलित आहार लेने और पर्याप्त विश्राम करने पर जोर दिया। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि इससे नौकरी की जिम्मेदारियों के साथ स्वास्थ्य का भी उचित तालमेल बना रहेगा। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक, समस्त क्षेत्राधिकारी, सभी प्रभारी निरीक्षक एवं थानाध्यक्ष, प्रतिसार निरीक्षक, वाचक पुलिस अधीक्षक, निरीक्षक प्रज्ञान शाखा, रेडियो शाखा, शिकायत प्रकोष्ठ, मीडिया सेल, यूपी-112, यातायात प्रभारी सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे। अधिकारियों ने प्रशिक्षण से जुड़े विभिन्न बिंदुओं पर विचार-विमर्श किया और कार्यक्षमता बढ़ाने के लिए आवश्यक निर्देश दिए। निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य प्रशिक्षण की निरंतरता, अनुशासन और दक्षता को और अधिक सुदृढ़ करना था।
यहां भी पढ़े:  भागवत कथा में धर्म स्थापना पर प्रवचन: बहराइच में श्री कृष्ण जन्म का महामहोत्सव हर्षोल्लास से संपन्न - Tejwapur(Bahraich) News
Advertisement