प्रधान जी के दावे-वादे: महासी ब्लॉक की बामभौरी पंचायत के प्रधान से खास बातचीत – Mahsi News

8
Advertisement

दैनिक भास्कर संवाददाता महसी जिले के महासी ब्लॉक की बामभौरी पंचायत के प्रधान अभिषेक मिश्रा प्रधान बम्भौरी से मिले। अपने द्वारा किए गए विकास कार्यों के बारे में प्रधान ने ये बातें कहीं। मैं अभिषेक मिश्रा, ग्राम पंचायत बम्भौरी, विकास खंड महसी। वर्ष 2021 में विकास कार्यों के अंतर्गत मेरे यहाँ आरसीसी निर्माण कार्य कराए गए, इंटरलॉकिंग निर्माण कार्य भी संपन्न हुए। 150 प्रधानमंत्री आवास और 25 मुख्यमंत्री आवास प्रदान किए गए। साथ ही, 121 अंत्योदय कार्ड पात्र व्यक्तियों को वितरित किए गए और लगभग 250 शौचालयों का निर्माण कराया गया। यदि वर्ष 2026 में जनता मुझे पुनः सेवा का अवसर प्रदान करती है, तो मैं अपनी ग्राम सभा का फिर से विकास करूँगा।
यहां भी पढ़े:  पयागपुर में तेज रफ्तार मिट्टी ट्रॉलियों से स्कूली बच्चे परेशान: अवैध खनन का संदेह, तहसीलदार ने दिया जांच का आश्वासन - Sohriyawan(Payagpur) News
डिस्क्लेमर: दैनिक भास्कर, प्रधान के दावों की पुष्टि नहीं करता हैं
Advertisement