पुलिस ने लूट और जेबकटी के 5 आरोपी पकड़े:बस्ती में 48 हजार रुपए और नकदी बरामद, दो मामले सुलझे

5
Advertisement

बस्ती पुलिस ने लूट और जेबकटी की दो अलग-अलग घटनाओं का खुलासा करते हुए पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इन मामलों में 48 हजार रुपये नकद सहित अन्य सामान बरामद किया है। गिरफ्तार आरोपियों को जेल भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। क्षेत्राधिकारी हर्रैया स्वर्णिमा सिंह ने बताया कि पहला मामला छावनी क्षेत्र का है। 12 दिसंबर 2025 को ग्राम बभनगावा में एक महिला से करीब 48 हजार रुपये की लूट हुई थी। इस संबंध में थाना छावनी में मुकदमा संख्या 297/2025 धारा 304 बीएनएस के तहत दर्ज किया गया था। घटना की गंभीरता को देखते हुए थाना छावनी पुलिस, एसओजी, स्वाट और सर्विलांस टीम की एक संयुक्त टीम गठित की गई। गठित टीम ने 16 दिसंबर 2025 को रामजानकी रोड स्थित साबित अली के बाग के पास से तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। इनकी पहचान हर्रैया थाना क्षेत्र निवासी हर्षित कुमार रंजन, बृजेश कुमार और राजकुमार उर्फ लड्डू लाल के रूप में हुई है। पुलिस ने इनके पास से लूटी गई पूरी रकम 48 हजार रुपये, पीड़िता का हैंडबैग, पासबुक, आधार कार्ड, पैन कार्ड, मोबाइल फोन और वारदात में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल बरामद की है। गिरफ्तारी और बरामदगी के आधार पर मुकदमे में धारा 309(4), 317(2) बीएनएस और 207 मोटर वाहन अधिनियम की धाराएं बढ़ाई गई हैं, और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। क्षेत्राधिकारी ने बताया कि दूसरा मामला जेबकटी से संबंधित है। सीसीटीवी फुटेज और अन्य खुफिया जानकारी के आधार पर पुलिस ने 17 दिसंबर 2025 को सूपेलवा बगीचे के पास से दो अन्य अभियुक्तों धीरू उर्फ शिवभोला और बीनु सोनकर को गिरफ्तार किया।

यहां भी पढ़े:  बहराइच में रामगोपाल के हत्यारों को जज ने कहा- हैवान: 142 पन्नों के फैसले में मनुस्मृति का जिक्र; VIDEO में देखिए हिंसा से सजा तक - Uttar Pradesh News
Advertisement