रुधौली थाना क्षेत्र में पांच लाख रुपये की लूट की सूचना से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। हालांकि, पुलिस की जांच में यह सूचना पूरी तरह झूठी पाई गई। जानकारी के अनुसार, अरदा पुलिया के पास गाड़ी आगे-पीछे करने को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हुई थी। इस मारपीट के बाद कुछ लोगों ने पुलिस को लूट की झूठी सूचना दे दी। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी संजय दूबे तत्काल मौके पर पहुंचे और मामले की गहन जांच की। प्राथमिक जांच में सामने आया कि घटनास्थल पर किसी प्रकार की लूट नहीं हुई थी। तहरीर देने वाले व्यक्ति ने स्वयं स्वीकार किया कि घटना केवल मारपीट की थी। उसने पुलिस को गुमराह करने के उद्देश्य से लूट की झूठी सूचना दी थी। पुलिस के अनुसार, झूठी सूचना देने के मामले में कानूनी कार्रवाई की तैयारी की जा रही है। सूचना देने वाले व्यक्ति की पहचान ग्राम पिपरपाती खुर्द निवासी श्याम के रूप में हुई है। रुधौली पुलिस ने स्पष्ट किया है कि झूठी सूचना देकर पुलिस को परेशान करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस की इस सख्ती के बाद क्षेत्र में अफवाह फैलाने वालों में सतर्कता देखी जा रही है।









































