श्रावस्ती में ट्रांसफार्मर रखते समय हादसा:युवक गंभीर रूप से घायल, जिला अस्पताल रेफर

5
Advertisement

जमुनहा चौराहे के पास ट्रांसफार्मर स्थापित करते समय एक बड़ा हादसा हो गया। संतुलन बिगड़ने से ट्रांसफार्मर नीचे गिर गया, जिसकी चपेट में आने से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक की पहचान भिन्गा निवासी सोनू पुत्र सलारू के रूप में हुई है। वह अपने रिश्तेदारी में जमुनहा बाजार आया हुआ था और ट्रांसफार्मर रखवाने में मदद कर रहा था। इसी दौरान अचानक ट्रांसफार्मर उसके ऊपर गिर गया। इस घटना में सोनू के हाथ और पैर में गंभीर चोटें आई हैं। हादसे के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने उसे तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मल्हीपुर पहुंचाया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉ. खुर्शीद ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि ट्रांसफार्मर जैसे भारी उपकरणों को स्थापित करते समय सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएं, ताकि भविष्य में ऐसी दुर्घटनाओं से बचा जा सके।

यहां भी पढ़े:  बालापुर में एंटी रोमियो टीम ने चलाया जागरूकता अभियान:छात्र-छात्राओं को नारी सुरक्षा, बाल विवाह और हेल्पलाइन की जानकारी दी
Advertisement