बस्ती में शीतलहर का प्रकोप:धूप न निकलने से बढ़ी ठंड, जनजीवन प्रभावित

5
Advertisement

बस्ती और साऊघाट के विभिन्न क्षेत्रों में पिछले दो-तीन दिनों से धूप न निकलने के कारण शीतलहर का प्रकोप बढ़ गया है। इससे ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। शाम 7 बजे के बाद राहगीरों को आवागमन में विशेष कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। मुख्य रूप से राजमार्गों पर दोपहिया, चारपहिया और भारी वाहनों के चालकों को सड़क पर चलने में परेशानी हो रही है। शीतलहर और कम दृश्यता के कारण सड़क दुर्घटनाओं का खतरा भी बढ़ गया है। प्रशासन ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है।

यहां भी पढ़े:  बस्ती में 800 ग्राम के नवजात शिशु का सफल इलाज:मेडिकल कॉलेज के NICU में 65 दिन चला उपचार, डॉक्टरों ने बचाई जान
Advertisement