सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की 62वीं वाहिनी भिनगा में 18 दिसंबर 2025 को बल के 62वें स्थापना दिवस (20 दिसंबर) के उपलक्ष्य में एक वॉलीबॉल मैच का आयोजन किया गया। यह आयोजन 62वीं वाहिनी के कमांडेंट श्री अमरेंद्र कुमार वरुण के नेतृत्व में वाहिनी मुख्यालय भिनगा में हुआ। इस अवसर पर द्वितीय कमान अधिकारी श्री ललेंद्र रत्नाकर और उप कमांडेंट श्री सोनू कुमार उपस्थित रहे। वॉलीबॉल मैच ‘डी’ समवाय और मुख्य समवाय के बीच खेला गया, जिसमें दोनों टीमों ने खेल भावना और अनुशासन का प्रदर्शन किया। मुकाबले में दोनों समवायों के बीच कड़ा संघर्ष देखने को मिला। अंततः मुख्य समवाय ने ‘डी’ समवाय को 2-1 के करीबी अंतर से हराकर जीत हासिल की। कमांडेंट श्री अमरेंद्र कुमार वरुण ने विजेता और प्रतिभागी दोनों टीमों के खिलाड़ियों की सराहना की। उन्होंने कहा कि ऐसे खेल आयोजन जवानों के शारीरिक स्वास्थ्य, मानसिक सुदृढ़ता और आपसी सौहार्द को बढ़ावा देते हैं, साथ ही बल में टीम भावना को भी सशक्त करते हैं।









































