ठूठीबारी पुलिस ने यूरिया खाद पकड़ी: नेपाल में तस्करी की कोशिश नाकाम, बाइक पर लदी दो बोरी उर्वरक बरामद – Thuthibari(Nichlaul) News

8
Advertisement

महराजगंज पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जनपद में अवैध तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत ठूठीबारी पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। गुरुवार को पुलिस ने नेपाल तस्करी के लिए ले जाई जा रही यूरिया खाद की दो बोरियां बरामद कीं। यह कार्रवाई मुखबिर की सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक महाराजगंज और क्षेत्राधिकारी निचलौल के पर्यवेक्षण में की गई। थानाध्यक्ष ठूठीबारी नवीन चौधरी के नेतृत्व में चौकी लक्ष्मीपुर प्रभारी उपनिरीक्षक मनोज कुमार यादव अपनी टीम के साथ चेकिंग अभियान चला रहे थे। अभियान के दौरान झरही नदी पुल, भरवलिया के पास एक संदिग्ध मोटरसाइकिल (UP 57 BC 6063) को रोका गया। जांच में मोटरसाइकिल पर लदी भारत निर्मित यूरिया खाद की दो बोरियां मिलीं। पुलिस के अनुसार, इन बोरियों को नेपाल में तस्करी के उद्देश्य से ले जाया जा रहा था। पुलिस टीम ने बरामद खाद को तत्काल जब्त कर लिया और धारा 110 कस्टम एक्ट के तहत कानूनी कार्रवाई करते हुए आगे की प्रक्रिया के लिए कस्टम कार्यालय ठूठीबारी भेज दिया।
यहां भी पढ़े:  श्रावस्ती में इंडो-नेपाल सीमा पर पुलिस-SSB की संयुक्त गश्त:सुरक्षा सुदृढ़ करने हेतु सघन चेकिंग
Advertisement