सीएमओ ने 3 शहरी स्वास्थ्य केंद्रों का किया निरीक्षण:बलरामपुर में अनुपस्थित कर्मचारियों का वेतन रोकने, स्पष्टीकरण मांगने के निर्देश

9
Advertisement

बलरामपुर में मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. मुकेश कुमार रस्तोगी ने मंगलवार को तीन शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों (पीएचसी) का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान अनुपस्थित मिले कर्मचारियों का वेतन रोकने और लापरवाही पर स्पष्टीकरण मांगने के निर्देश दिए गए। सीएमओ ने शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खलवा, भगवतीगंज और अचलापुर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय एएनएम शैलेंद्र राय, अंजलि, संविदा चिकित्सक डॉ. राघवेंद्र शर्मा, वार्ड बॉय रजत शुक्ला और संविदा चिकित्सा अधिकारी डॉ. पल्लवी मिश्रा अनुपस्थित पाए गए। सीएमओ ने सभी अनुपस्थित कर्मियों के वेतन को रोकने के निर्देश दिए। शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भगवतीगंज में गंभीर अनियमितताएं सामने आईं। यहां कोई पैथोलॉजी जांच नहीं की जा रही थी, वार्ड के कमरे बंद मिले और पैथोलॉजी कक्ष में अत्यधिक गंदगी पाई गई। इन लापरवाहियों के मद्देनजर सीएमओ ने प्रभारी चिकित्सा अधिकारी और संविदा चिकित्सक डॉ. राघवेंद्र शर्मा से स्पष्टीकरण तलब किया है। डॉ. मुकेश कुमार रस्तोगी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर मरीजों को सभी आवश्यक स्वास्थ्य सेवाएं नियमित रूप से उपलब्ध कराई जाएं। उन्होंने चेतावनी दी कि साफ-सफाई, जांच सुविधाओं और स्टाफ की उपस्थिति में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। निरीक्षण के दौरान जिला कार्यक्रम प्रबंधक (डीपीएम) शिवेंद्र मणि त्रिपाठी भी सीएमओ के साथ मौजूद रहे।
यहां भी पढ़े:  श्रावस्ती में शॉर्ट सर्किट से घर में आग:हजारों का सामान जला, परिजनों ने सूझबूझ से पाया काबू
Advertisement