मेडिकल कॉलेज में अग्नि सुरक्षा मॉक ड्रिल हुई:कैली में स्टाफ को आग बुझाने और बचाव के तरीके सिखाए

6
Advertisement

मेडिकल कॉलेज से संबद्ध ओपेक हॉस्पिटल कैली परिसर में अग्नि सुरक्षा को लेकर एक मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। इस दौरान मेल और फीमेल मेडिकल वार्ड के डॉक्टरों, नर्सिंग स्टाफ, प्रशिक्षु डॉक्टरों, नर्सिंग प्रशिक्षुओं, सुरक्षाकर्मियों और अन्य कर्मचारियों को आग से बचाव के तरीकों के प्रति जागरूक किया गया। मेडिसिन विभागाध्यक्ष डॉ. बी.एल. कनौजिया ने बताया कि अस्पताल में भर्ती मरीजों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह ड्रिल आयोजित की गई। उन्होंने कहा कि वार्डों में आग लगने की स्थिति में अपनी जान के साथ-साथ मरीजों और उनके परिजनों की जान कैसे बचाई जा सकती है, इसकी जानकारी दी गई। डॉ. कनौजिया ने जोर दिया कि जागरूकता से ही किसी भी हादसे के दौरान होने वाले नुकसान को कम किया जा सकता है। सुरक्षाकर्मियों को अग्नि सुरक्षा उपकरणों के सही उपयोग के बारे में भी प्रशिक्षित किया गया, ताकि भविष्य में किसी भी अप्रिय घटना की स्थिति में वे तुरंत बचाव कार्य कर सकें। उन्होंने आग के चार प्रकारों (ए, बी, सी और डी श्रेणी) और उनसे बचाव के श्रेणीवार तरीकों के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर डॉ. दिलीप वर्मा, डॉ. विनीत सिंह, नर्सिंग ऑफिसर राहुल शर्मा, पूर्णिमा पाठक, बबीता कुमारी, कपिल देव, प्रियंका मौर्या, बंदना साहनी और अखिलेश कुमार सहित कई अन्य लोग मौजूद रहे।

यहां भी पढ़े:  श्रावस्ती में घना कोहरा, शीतलहर से बढ़ी ठंड:दिकौली ग्राम सभा में जनजीवन प्रभावित, किसानों को लाभ
Advertisement