निचलौल में ससुराल वालों पर दहेज उत्पीड़न का केस: महिला ने शादी में 10 लाख रुपए और जेवर देने का आरोप लगाया – Bahuar(Nichlaul) News

6
Advertisement

निचलौल थाना क्षेत्र में दहेज उत्पीड़न का एक मामला सामने आया है। बैठवलिया गांव निवासी अर्चना पुत्री वीरेंद्र मद्धेशिया ने गुरुवार को निचलौल थाने में अपने पति, सास और ससुर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। अर्चना ने अपनी शिकायत में बताया कि उनका विवाह 10 मार्च 2016 को कुशीनगर जिले के रामकोला थाना क्षेत्र के टेकुआटॉर डीह टोला निवासी पवन कुमार मद्धेशिया पुत्र हरीश प्रसाद मद्धेशिया के साथ हुआ था। शादी में उनके परिवार ने 10 लाख रुपये नकद, जेवर और अन्य दान-दहेज दिया था। शिकायत के अनुसार, शादी के कुछ समय बाद एक बच्ची का जन्म हुआ। इसके बाद से ही सास और ससुर द्वारा उन्हें विभिन्न प्रकार के ताने दिए जाने लगे। अर्चना ने आरोप लगाया है कि उन्हें दहेज के लिए लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था। इस संबंध में थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार वर्मा ने जानकारी दी कि महिला की तहरीर के आधार पर पति, सास और ससुर के विरुद्ध दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
यहां भी पढ़े:  राम गोपाल हत्याकांड में दस लोग दोषी करार: पिता-पुत्रों समेत 10 लोगों को 11दिसंबर को फैसला, प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुआ था विवाद - Bahraich News
Advertisement