बस्ती के खरका ग्राम पंचायत में बुधवार को नवनिर्मित सामुदायिक केंद्र/बारात घर का उद्घाटन किया गया। क्षेत्रीय विधायक दूधराम ने इसका लोकार्पण किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक दूधराम ने फीता काटकर केंद्र का विधिवत उद्घाटन किया। इस अवसर पर ग्राम प्रधान अनीता देवी सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रीय नागरिक, जनप्रतिनिधि और गणमान्य लोग उपस्थित रहे। उद्घाटन के बाद आयोजित सभा को संबोधित करते हुए विधायक दूधराम ने कहा कि सामुदायिक केंद्र/बारात घर जैसे सार्वजनिक भवन गांव की सामाजिक और सांस्कृतिक गतिविधियों के केंद्र होते हैं। उन्होंने बताया कि इससे ग्रामीणों को विवाह, सामाजिक कार्यक्रमों और बैठकों के लिए बाहर नहीं भटकना पड़ेगा। विधायक ने कहा कि सरकार का उद्देश्य गांव-गांव में बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराना है, ताकि ग्रामीण जीवन को सशक्त और सुविधाजनक बनाया जा सके। उन्होंने ग्राम प्रधान अनीता देवी के प्रयासों की सराहना की और ऐसे जनोपयोगी कार्यों को ग्राम पंचायत के समग्र विकास में महत्वपूर्ण बताया। विधायक ने आश्वासन दिया कि ग्राम पंचायत खरका में विकास कार्यों के लिए हर संभव सहयोग दिया जाएगा। उन्होंने सड़क, बिजली, पानी, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसी मूलभूत सुविधाओं को मजबूत करने की दिशा में निरंतर कार्य करने की प्रतिबद्धता भी दोहराई। ग्राम प्रधान अनीता देवी ने अपने संबोधन में विधायक दूधराम का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इस सामुदायिक केंद्र के निर्माण से गांव के लोगों को बड़ी सुविधा मिलेगी और यह भवन सभी वर्गों के लिए उपयोगी होने के साथ-साथ सामाजिक एकता को भी बढ़ावा देगा। कार्यक्रम में रमेश कुमार, आज्ञाराम, पवन, दिनेश, राजेंद्र, आत्माराम सहित अनेक क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे। सभी ने सामुदायिक केंद्र के उद्घाटन पर प्रसन्नता व्यक्त की और इसे ग्राम पंचायत के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि बताया। कार्यक्रम का समापन अतिथियों के आभार प्रदर्शन के साथ हुआ।
Home उत्तर प्रदेश खरका में सामुदायिक केंद्र का लोकार्पण:क्षेत्रीय विधायक ने नवनिर्मित भवन का उद्घाटन...









































