सिद्धार्थनगर घर लौटा महाराष्ट्र से लापता युवक:ग्राम प्रहरी और पुलिस के प्रयास से परिवार में खुशी

8
Advertisement

सिद्धार्थनगर में महाराष्ट्र से अपने घर लौटते समय लापता हुआ 25 वर्षीय युवक मोहम्मद हुसैन सकुशल अपने परिवार के पास पहुंच गया है। ग्राम प्रहरी रोशन अली और लखनऊ पुलिस के प्रयासों से युवक की तलाश पूरी हुई, जिससे परिवार में खुशी का माहौल है। बर्डपुर नंबर-2 बसंतपुर निवासी मोहम्मद हुसैन महाराष्ट्र के कल्याण में काम करता था। वह 10 दिसंबर 2025 को पनवेल से गोरखपुर जाने वाली ट्रेन से सिद्धार्थनगर स्थित अपने घर के लिए रवाना हुआ था। उसे 11 दिसंबर की सुबह करीब 9 बजे घर पहुंचना था, लेकिन वह नहीं पहुंचा। युवक के घर न पहुंचने पर परिजनों ने पहले अपने स्तर पर रिश्तेदारों और संभावित स्थानों पर उसकी तलाश की। जब कोई जानकारी नहीं मिली, तो 14 दिसंबर को सिद्धार्थनगर जनपद के कपिलवस्तु कोतवाली में मोहम्मद हुसैन के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई गई। दो दिन बाद, 16 दिसंबर को लखनऊ स्थित एक पुलिस स्टेशन से मोहम्मद हुसैन के बारे में सूचना मिली। कपिलवस्तु पुलिस ने तत्काल यह जानकारी परिजनों तक पहुंचाई। लखनऊ पुलिस ने आवश्यक लिखापढ़ी पूरी करने के बाद मोहम्मद हुसैन को उसके परिजनों को सौंप दिया। लापता युवक के पिता कैस मोहम्मद ने बताया कि कपिलवस्तु थाना क्षेत्र के ग्राम प्रहरी रोशन अली और लखनऊ पुलिस के प्रयासों से ही उनका बेटा सुरक्षित मिल सका। उन्होंने कपिलवस्तु पुलिस और ग्राम प्रहरी रोशन अली के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि समय पर की गई कार्रवाई से उनका परिवार एक बड़ी चिंता से मुक्त हुआ है।
यहां भी पढ़े:  श्रावस्ती में युवक तीन दिन से लापता:दुकान से लौटते वक्त गायब हुआ, जंगल में मिली बाइक
Advertisement