बस्ती जिले के कुदरहा बाजार में राम जानकी मार्ग पर बुधवार शाम करीब छह बजे एक ट्रक खराब हो जाने से भीषण जाम लग गया। लालगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले इस मार्ग पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं, जिससे यातायात पूरी तरह ठप हो गया। जानकारी के अनुसार, ट्रक संख्या UP 51 AT 4917 धनघटा की ओर से आ रहा था। कुदरहा बाजार के भीड़भाड़ वाले इलाके में पहुंचते ही ट्रक अचानक बीच सड़क पर बंद हो गया। चालक ने इसे दोबारा चालू करने का प्रयास किया, लेकिन इंजन में खराबी के कारण वह असफल रहा। व्यस्त मार्ग होने के कारण देखते ही देखते दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। जाम की स्थिति को देखते हुए स्थानीय लोगों और ट्रक चालक ने मिलकर ट्रक को हटाने का प्रयास किया। इसे रास्ते से हटाने के लिए एक ट्रैक्टर का उपयोग किया गया। घंटों की मशक्कत के बावजूद भारी-भरकम ट्रक को सड़क से हटाया नहीं जा सका। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि राहत की बात यह रही कि ट्रक खाली था। यदि ट्रक माल से लदा होता, तो उसे हटाना और भी मुश्किल होता और किसी बड़े हादसे की आशंका भी बढ़ जाती। इस भीषण जाम के कारण स्थानीय यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। समाचार लिखे जाने तक ट्रक को रास्ते से हटाने के लिए वैकल्पिक इंतजाम किए जा रहे थे। स्थानीय पुलिस को भी जाम की सूचना दे दी गई है, ताकि यातायात व्यवस्था को जल्द से जल्द सुचारू किया जा सके।









































