डुमरियागंज में बैंक बकाएदार की जमीन कुर्क:3 लाख से अधिक के बकाए पर प्रशासन का सख्त रुख

9
Advertisement

डुमरियागंज में सरकारी और बैंक बकाए की वसूली को लेकर प्रशासन ने सख्त कार्रवाई की है। गुरुवार को एसडीएम राजेश कुमार के आदेश पर राजस्व और बैंक की संयुक्त टीम ने एक बड़े बकाएदार की भूमि कुर्क कर ली। जानकारी के अनुसार, एसीबी बैंक शाखा डुमरियागंज के बकाएदार अवधेश कुमार श्रीवास्तव पर 3,08,843 रुपये का बकाया था। अवधेश कुमार श्रीवास्तव कोसीखुर्द बुजुर्ग के निवासी हैं। एसडीएम ने 15 नवंबर को आरसी प्रपत्र-41 के तहत अचल संपत्ति कुर्की की स्वीकृति दी थी। इसी क्रम में नायब तहसीलदार विष्णु प्रसाद सिंह के नेतृत्व में टीम ने ग्राम सरोथर कठौतिया स्थित विभिन्न गाटा संख्याओं 192, 701, 702 और 709 में बकाएदार के कुल 1/2 अंश (लगभग 0.3265 हेक्टेयर) को कुर्क किया। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि कुर्क की गई इस संपत्ति का हस्तांतरण, बिक्री, दान या किसी भी प्रकार का सौदा पूरी तरह निषिद्ध रहेगा। अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि बकाया न चुकाने वाले अन्य देनदारों के विरुद्ध भी ऐसी ही कठोर कार्रवाई जारी रहेगी। इस कार्रवाई के दौरान शिवकुमार तिवारी, भारतेंदु चौबे, वेद पाण्डेय, रविंद्र त्रिपाठी और राजस्व विभाग के अन्य कर्मचारी व बैंक प्रतिनिधि मौजूद रहे।
यहां भी पढ़े:  बरगदवा में वाहन चेकिंग अभियान: ओवरस्पीड और बिना हेलमेट वालों के कटे चालान - Thuthibari(Nichlaul) News
Advertisement