पोषण स्तर सुधारने को 'संवर्धन' प्रोजेक्ट शुरू:हरैया सतघरवा में महिलाओं और बच्चों के लिए विशेष अभियान

7
Advertisement

हरैया सतघरवा विकास खंड में महिलाओं और बच्चों के पोषण स्तर में सुधार के लिए ‘संवर्धन’ नामक एक विशेष परियोजना शुरू की गई है। इस पहल के तहत, विकास खंड के 39 गांवों में ग्राम स्वच्छता एवं पोषण दिवस सत्रों का आयोजन किया जा रहा है। इन सत्रों में गर्भवती महिलाओं और बच्चों को आवश्यक टीकाकरण प्रदान किया जा रहा है। यह कार्य आशा, एएनएम और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के सहयोग से संपन्न किया जा रहा है। अधीक्षक डॉ. रजत शुक्ला ने बताया कि विकास खंड की 39 ग्राम पंचायतों के पंचायत सचिवालयों में टीकाकरण अभियान (बीएचएसडी अभियान) चलाया गया है। यह अभियान पोषण स्तर को सुदृढ़ करने के व्यापक लक्ष्य का हिस्सा है।
यहां भी पढ़े:  बसडीला ओटीएस कैंप में 2.75 लाख रुपए जमा:45 उपभोक्ताओं ने बिजली बिल का किया समाधान
Advertisement