उत्तर प्रदेश के बस्ती से एक लव जिहाद का मामला सामने आया है। आरोप है कि इकराम ने एक नाबालिग दलित लड़की को शादी का झांसा देकर अपने प्रेम जाल में फंसाया और फिर उसे छोड़कर मुंबई भागने की योजना बना रहा था। पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपी इकराम अंसारी को फुटहिया चौराहे से गिरफ्तार किया।
घटना 29 सितंबर की बताई जा रही है। नगर थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली नाबालिग लड़की उस दिन बाजार जाने के लिए घर से निकली थी, लेकिन वापस नहीं लौटी। काफी तलाश के बाद भी जब उसका कोई सुराग नहीं मिला, तो परिजनों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई।
शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। जांच के दौरान यह सामने आया कि आरोपी इकराम अंसारी, जो कुशीनगर जिले का रहने वाला है, ने नाबालिग को शादी का झांसा देकर अपने साथ रखा हुआ था। पुलिस को सूचना मिली कि वह लड़की को छोड़कर मुंबई फरार होने की कोशिश कर रहा है।
नगर थानाध्यक्ष विश्व मोहन राय के नेतृत्व में गठित टीम ने सक्रियता दिखाते हुए आरोपी को फुटहिया चौराहे पर दबोच लिया। पुलिस के अनुसार, इकराम की गिरफ्तारी के बाद नाबालिग की बरामदगी की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने बताया कि आरोपी के खिलाफ लव जिहाद और नाबालिग से जुड़ी धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि पूरे मामले की जांच तेजी से आगे बढ़ाई जा रही है ताकि पीड़िता को न्याय मिल सके।
क्षेत्राधिकारी कलवारी प्रदीप कुमार तिवारी ने इस कार्रवाई को नगर पुलिस की सतर्कता और त्वरित प्रतिक्रिया का परिणाम बताया। वहीं, नगर थानाध्यक्ष विश्व मोहन राय ने कहा कि नाबालिग की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और पुलिस पूरी गंभीरता से इस मामले पर काम कर रही है।