बस्ती। दीपावली पर्व के मद्देनजर शनिवार को धनतेरस के अवसर पर रुधौली कस्बे में एसडीएम मनोज प्रकाश और सीओ स्वर्णिमा सिंह के नेतृत्व में पैदल गश्त की गई।
अधिकारियों ने भारी भीड़ को देखते हुए लोगों को आवश्यक निर्देश दिए और दीपावली को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने की अपील की। एसडीएम मनोज प्रकाश ने व्यापारियों और अन्य लोगों से मुलाकात कर उन्हें दीपावली की बधाई दी। उन्होंने कहा कि पर्व को शांतिपूर्ण तरीके से मनाएं और किसी भी विवाद या समस्या की स्थिति में तत्काल पुलिस को सूचित करें।
इस दौरान प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार दुबे, एसआई शिवकुमार यादव, एसआई अनिल कुमार, एसआई जीपी पांडे, एसआई जयप्रकाश मिश्रा और महिला एसआई सरोजमाला सहित अन्य पुलिसकर्मी उपस्थित रहे।