थाना नवाबगंज क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत सतीजोर के रामनगर सेमरा नानपारा में हजरत बाबा अजमत अली शाह मलंग का 76वां सालाना उर्स पारंपरिक रस्मों-रिवाज के साथ मनाया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में अकीदतमंदों ने शिरकत की। उर्स की शुरुआत फातिहा, कुरान खानी और कुल शरीफ की रस्मों से हुई। अकीदतमंदों ने कव्वाली के साथ गागर निकाली और बाबा की मजार पर चादरपोशी की। हिंदू-मुस्लिम एकता के प्रतीक माने जाने वाले बाबा अजमत अली शाह के आस्ताना पर पहुंचे श्रद्धालुओं ने देश में अमन-चैन और खुशहाली के लिए दुआएं मांगीं। दरगाह कमेटी के अध्यक्ष हाफिज नासिर हुसैन खान की देखरेख में सभी पारंपरिक रस्में पूरी की गईं। इस दौरान मकबूल, कयूम खान, मुबीन अहमद, बड़कऊ, जाकिर, जुबेर खान, हजरत अली, राजू खान, अब्दुल सलाम खान और मोहम्मद गौरी खान सहित कई अकीदतमंद मौजूद रहे। आमतौर पर एक दिन का मेला लगता है, लेकिन इस बार तीन दिन पहले से ही दुकानें सज गई थीं।
सतीजोर में 76वां उर्स मनाया गया: पारंपरिक रस्मों के साथ अकीदतमंदों ने की चादरपोशी, मांगी अमन-चैन की दुआ – Ramnagar Semra(Nanpara) News
थाना नवाबगंज क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत सतीजोर के रामनगर सेमरा नानपारा में हजरत बाबा अजमत अली शाह मलंग का 76वां सालाना उर्स पारंपरिक रस्मों-रिवाज के साथ मनाया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में अकीदतमंदों ने शिरकत की। उर्स की शुरुआत फातिहा, कुरान खानी और कुल शरीफ की रस्मों से हुई। अकीदतमंदों ने कव्वाली के साथ गागर निकाली और बाबा की मजार पर चादरपोशी की। हिंदू-मुस्लिम एकता के प्रतीक माने जाने वाले बाबा अजमत अली शाह के आस्ताना पर पहुंचे श्रद्धालुओं ने देश में अमन-चैन और खुशहाली के लिए दुआएं मांगीं। दरगाह कमेटी के अध्यक्ष हाफिज नासिर हुसैन खान की देखरेख में सभी पारंपरिक रस्में पूरी की गईं। इस दौरान मकबूल, कयूम खान, मुबीन अहमद, बड़कऊ, जाकिर, जुबेर खान, हजरत अली, राजू खान, अब्दुल सलाम खान और मोहम्मद गौरी खान सहित कई अकीदतमंद मौजूद रहे। आमतौर पर एक दिन का मेला लगता है, लेकिन इस बार तीन दिन पहले से ही दुकानें सज गई थीं।












