बस्ती में सड़क किनारे कूड़ा जमा:वातावरण प्रदूषित होने से राहगीरों को परेशानी

5
Advertisement

बस्ती के साउघाट और साल्टौवा ब्लॉक के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग पर कूड़ा जमा होने से राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय निवासियों ने बताया कि कूड़े को जलाए जाने से वातावरण में प्रदूषण भी फैल रहा है। स्थानीय निवासी रामू कुमार, रामसूरत, रवि कुमार, नरेंद्र कुमार और अमरेश कुमार ने इस समस्या पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने बताया कि सड़क किनारे लगातार कूड़ा जमा रहता है। इस कूड़े के ढेर से न केवल गंदगी फैल रही है, बल्कि इससे आने-जाने वाले लोगों को भी असुविधा हो रही है। कूड़ा जलाने से निकलने वाला धुआं और दुर्गंध स्वास्थ्य के लिए भी हानिकारक है।

यहां भी पढ़े:  साइबर टीम ने चलाया जागरूकता अभियान:लालगंज पुलिस ने मथौली, खोरिया, बनकटी में साइबर अपराध से बचाव बताया
Advertisement