नवंबर मध्य में मौसम बदला, बढ़ने लगी है ठंड:सर्दी-जुकाम के मरीज बढ़े, डॉक्टरों ने दी सावधानी की सलाह

5
Advertisement

नवंबर का आधा महीना बीतने के साथ ही मौसम ने अचानक करवट ली है। बीते कुछ दिनों से शाम होते ही ठंडक बढ़ रही है और रात में पारा तेजी से नीचे गिर रहा है। सुबह तक ठंड इतनी बढ़ जाती है कि लोगों को रजाई और गर्म कपड़ों का सहारा लेना पड़ रहा है। बुधवार की सुबह भी आसमान में बादल छाए रहे, जिससे ठंड में और इजाफा हुआ। दिनभर सूर्यदेव बादलों के साथ लुकाछिपी खेलते रहे, जिसके कारण अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई। नगर पंचायत भारत भारी और आसपास के क्षेत्रों में बढ़ती ठंड का असर लोगों की सेहत पर दिखने लगा है। मौसम में अचानक हुए बदलाव के कारण खांसी, सर्दी, बुखार और एलर्जी से पीड़ित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। स्थानीय अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों में सुबह से ही मरीजों की भीड़ उमड़ रही है। ओपीडी में डॉक्टर के पास खांसी-जुकाम, गले में खराश, सिरदर्द, बदन दर्द और बुखार की शिकायत लेकर लोग पहुंच रहे हैं। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेवा के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. विकास चौधरी ने बताया कि तापमान में उतार-चढ़ाव और सुबह-शाम की ठंड से वायरल संक्रमण फैलने की आशंका अधिक होती है। उन्होंने लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी है। विशेषज्ञों का कहना है कि सुबह और रात के समय गर्म कपड़े अवश्य पहनें, बच्चों और बुजुर्गों को ठंड से बचाकर रखें। चिकित्सा अधीक्षक ने बताया कि गर्म तरल पदार्थों का सेवन करें और भीड़भाड़ वाली जगहों पर मास्क का उपयोग करें, जिससे संक्रमण का खतरा कम हो सके। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में ठंड और बढ़ने की संभावना जताई है। दिन के तापमान में कमी और रातें अधिक ठंडी हो सकती हैं। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग ने भी लोगों को सतर्क रहने और छोटी-छोटी स्वास्थ्य समस्याओं को नजरअंदाज न करने की सलाह दी है। नगर पंचायत भारत भारी क्षेत्र में ठंड बढ़ने के साथ ही गर्म कपड़ों की बिक्री भी काफी बढ़ गई है। गर्म कपड़ों की दुकानें पर खरीदारी के लिए लोगों की भारी भीड़ जुट रही है। दुकानदारों के अनुसार, ठंड बढ़ने के साथ ही गर्म कपड़ों की खरीदारी में तेजी आएगी।
यहां भी पढ़े:  श्रावस्ती में एसएसबी द्वारा भारत-नेपाल सीमा पर प्लंबिंग कोर्स शुरू:सिलाई व इलेक्ट्रिशियन प्रशिक्षण का समापन, 55 को मिला लाभ
Advertisement