श्रावस्ती जिले के जमुनहा ब्लॉक स्थित बदला गांव में सफाई व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। नालियों में जमा गंदगी और गंदा पानी सड़कों तक फैलने से ग्रामीणों का जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। गांव की नालियों में लंबे समय से पानी भरा हुआ है, जिसके कारण सड़कों पर कीचड़ और दूषित पानी जमा हो गया है। इससे बच्चों, बुजुर्गों और महिलाओं सहित सभी ग्रामीणों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस गंदगी और रुके हुए पानी के कारण मच्छरों का प्रकोप तेजी से बढ़ गया है। इससे डेंगू, मलेरिया और अन्य संक्रामक बीमारियों के फैलने का खतरा उत्पन्न हो गया है। ग्रामीणों कुर्बान, रिंकू, जय जय राम और ननकऊ ने बताया कि नालियों का उचित निर्माण न होने और उनकी नियमित सफाई न किए जाने के कारण यह स्थिति बिगड़ी है। ग्रामीणों ने संबंधित विभाग से इस समस्या पर तत्काल कार्रवाई करने की मांग की है। उनका कहना है कि यदि इस ओर ध्यान नहीं दिया गया, तो गांव में एक गंभीर स्वास्थ्य संकट पैदा हो सकता है। ग्राम प्रधान आसिफ ने आश्वासन दिया है कि सफाई व्यवस्था जल्द ही पूरी की जाएगी।












