ग्राम प्रधान ने बदली होलिया की तस्वीर: पांच साल में गांव में कराए कई विकास कार्य – Chaugorwa(Nanpara) News

5
Advertisement

बहराइच: नवाबगंज विकास खंड के अंतर्गत भारत-नेपाल सीमा पर स्थित ग्राम पंचायत होलिया की महिला ग्राम प्रधान अर्चना मिश्रा ने पिछले पांच वर्षों में गांव की तस्वीर बदल दी है। उनके कार्यकाल में ग्राम पंचायत में व्यापक विकास कार्य कराए गए हैं। ग्राम पंचायत होलिया में जानकी गांव, होलिया, लक्ष्मणपुर और रहसोरवा सहित चार मजरे शामिल हैं। इन सभी मजरों में ग्राम प्रधान अर्चना मिश्रा ने विभिन्न विकास परियोजनाओं को सफलतापूर्वक पूरा किया है। गांव में इंटरलॉकिंग सड़कों, नालियों और खड़ंजा का निर्माण कराया गया है, जिससे ग्रामीणों को आवागमन और स्वच्छता में काफी सुविधा मिली है। इसके अतिरिक्त, ग्राम पंचायत में एक तालाब की खुदाई की गई है। यह तालाब पशुओं के लिए पानी और किसानों के लिए सिंचाई का साधन उपलब्ध कराता है। किसानों को जैविक खाद के लिए देशी गोबर खाद टैंक का भी निर्माण कराया गया है। ग्रामीणों, जिनमें मुन्ना लाल, नरेंद्र यादव, कृपा राम यादव और रामदीन गुप्ता शामिल हैं, ने बताया कि पहले यह क्षेत्र नेपाल सीमा पर होने के कारण पिछड़ा हुआ था और लोग मजदूरी के लिए नेपाल जाते थे। अब मनरेगा योजना के तहत गांव में ही महिलाओं और पुरुषों को पर्याप्त रोजगार के अवसर मिल रहे हैं।
यहां भी पढ़े:  बनकटी में सरकारी गोदाम पर गेहूं बीज की कमी:बोआई पिछड़ रही, किसान लगा रहे सरकारी गोदाम के चक्कर
Advertisement