नानपारा नवाबगंज सहकारी समिति में डीएपी खाद पहुंची: किसानों को गुरुवार से होगा वितरण, पासबुक जमा करने की प्रक्रिया शुरू – Ramnagar Semra(Nanpara) News

5
Advertisement

रामनगर सेमरा नानपारा नवाबगंज स्थित बहुउद्देशीय ग्रामीण सहकारी समिति में 300 बोरी डीएपी खाद की खेप पहुंची है। किसानों को इस खाद का वितरण गुरुवार से किया जाएगा। वर्तमान में किसानों से पासबुक जमा कराई जा रही है। इस समय किसानों को खेतों की पलेवा और अन्य फसलों के लिए डीएपी खाद की अत्यधिक आवश्यकता है। खाद की कमी के कारण किसान लगातार भटक रहे थे। बुधवार को नवाबगंज बहुउद्देशीय सहकारी समिति में 300 बोरी डीएपी खाद पहुंची, जिसे गोदाम में सुरक्षित भंडारित किया जा रहा है। समिति के प्रभारी लोकपति तिवारी ने बताया कि बुधवार को किसानों से पासबुक जमा करने का कार्य जारी है। गुरुवार को खाद का वितरण सुचारू रूप से किया जाएगा, जिससे किसानों को आसानी से खाद उपलब्ध हो सके।
यहां भी पढ़े:  ललिया पुलिस ने महिलाओं, छात्राओं को किया जागरूक:नए कानूनों, योजनाओं, हेल्पलाइन नंबरों की दी जानकारी
Advertisement