बहराइच में बालक पर जानलेवा हमला: गर्दन पर गहरे घाव, हालत गंभीर; आरोपी हिरासत में – Sujauli(Motipur) News

7
Advertisement

उत्तर प्रदेश के बहराइच जनपद के सुजौली थाना क्षेत्र के कारीकोट गांव में मंगलवार को एक 15 वर्षीय बालक पर जानलेवा हमला किया गया। हमले में बालक की गर्दन पर गहरे घाव हो गए, जिससे उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। घायल बालक की पहचान प्रीतम (15 वर्ष) के रूप में हुई है। वह किसी काम से घर के बाहर गया था, तभी गांव के ही एक युवक ने धारदार हथियार से उसकी गर्दन पर वार कर दिया। स्थानीय ग्रामीणों ने तत्काल सुजौली थाना पुलिस और 112 नंबर को सूचना दी। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और गंभीर रूप से घायल प्रीतम को 108 एम्बुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रमियाबेहड़ रेफर कर दिया गया है। इस घटना के बाद से गांव में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने बताया कि हमलावर और पीड़ित के बीच पहले भी विवाद की जानकारी सामने आई थी। सुजौली पुलिस मामले की जांच कर रही है और घटना के पीछे की वजहों की पड़ताल की जा रही है। क्षेत्राधिकारी मिहींपुरवा ने बताया कि घायल खतरे से बाहर है और वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया है।
यहां भी पढ़े:  पंडित रविशंकर महाराज ने सुनाई गोवर्धन कथा: नानपारा में श्रीमद् भागवत कथा के दौरान श्रोता हुए भावविभोर - Chaugorwa(Nanpara) News
Advertisement