बस्ती में 200 शिक्षकों का प्रशिक्षण संपन्न:मानवीय और संवैधानिक मूल्यों पर केंद्रित था कार्यक्रम

5
Advertisement

बस्ती में मानवीय एवं संवैधानिक मूल्यों पर आधारित तीन दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम बुधवार को संपन्न हो गया। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (DIET) में आयोजित इस कार्यक्रम में जनपद के 15 विकास खंडों के उच्च प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालयों के 200 शिक्षक-शिक्षिकाओं ने भाग लिया। यह प्रशिक्षण प्राचार्य संजय कुमार शुक्ल के मार्गदर्शन में संचालित हुआ। इसका मुख्य उद्देश्य शिक्षकों में मूल्य-आधारित शिक्षण पद्धति विकसित करना था। इसका लक्ष्य विद्यालय परिसर में समानता, न्याय, स्वतंत्रता, गरिमा और बंधुत्व जैसे संवैधानिक मूल्यों को व्यवहार में लाना था। प्रशिक्षण प्रभारी डॉ. रविनाथ ने बताया कि इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए केस स्टडी, समूह गतिविधियाँ, परिस्थितिजन्य विश्लेषण और संप्रेषण आधारित अभ्यास कराए गए। प्रशिक्षण नोडल डॉ. ऋचा शुक्ला ने इस अवसर पर कहा कि संविधान केवल एक दस्तावेज नहीं, बल्कि हमारे सामाजिक जीवन और शिक्षा-व्यवस्था की नैतिक आधारशिला है। उन्होंने शिक्षकों को इन मूल्यों को बच्चों के व्यवहार और संस्कृति में बदलने वाला महत्वपूर्ण सेतु बताया। तीन दिवसीय प्रशिक्षण में कई प्रमुख सत्र आयोजित किए गए। इनमें ‘मानवीय मूल्य: एक परिचय’, ‘संवैधानिक मूल्य एवं मौलिक कर्तव्य’, ‘पाठ्य सहगामी क्रियाओं में मूल्यों का समावेशन’ तथा ‘मूल्य विकास में ध्यान एवं माइंडफुलनेस’ जैसे विषय शामिल थे। शिक्षकों को विद्यालय स्तर पर मानवीय एवं संवैधानिक मूल्यों को विकसित करने की रणनीतियों पर प्रशिक्षित किया गया। इसमें राष्ट्रीय शिक्षा नीति और राष्ट्रीय पाठ्यचर्या रूपरेखा में संवैधानिक मूल्यों का महत्व, प्रभावी संप्रेषण की भूमिका, विद्यालय कक्षा प्रबंधन और बाल अधिकारों के संदर्भ में शिक्षक एवं समुदाय की जिम्मेदारी जैसे विषय शामिल थे। इसके अतिरिक्त, अंतर-विषयक संबंधों में मूल्यों का समावेशन और मूल्यों के विकास में परिवार एवं समाज की भूमिका पर भी विस्तृत चर्चा हुई।

यहां भी पढ़े:  नौतनवा में किसानों ने बोई रबी की फसल: सरसों, आलू, लहसुन की सिंचाई और खाद का काम जारी - Nautanwa(Nautanwa) News
Advertisement