नवाबगंज में मिशन शक्ति के तहत किया जागरूक: महिलाओं और बालिकाओं को योजनाओं की जानकारी दी, सेल्फ डिफेंस के टिप्स भी दिए – Ramnagar Semra(Nanpara) News

4
Advertisement

रामनगर के नवाबगंज कस्बे में बुधवार को महिला मिशन शक्ति के पांचवें चरण के तहत एक जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान महिलाओं और बालिकाओं को उत्तर प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। थाना नवाबगंज की मिशन शक्ति टीम ने उच्चाधिकारियों के निर्देशों पर यह कार्यक्रम आयोजित किया। इसमें बालिकाओं और महिलाओं से संबंधित समस्याओं पर ध्यान केंद्रित करते हुए उन पर हो रहे अपराधों के प्रति जागरूक किया गया। अभियान के तहत साइबर अपराध से संबंधित शिकायतों के लिए टोल फ्री नंबर की जानकारी भी दी गई। थाना प्रभारी निरीक्षक रमाशंकर यादव के नेतृत्व में साइबर क्राइम टीम की सुप्रिया पाल ने छात्र-छात्राओं को मोबाइल फोन और सोशल मीडिया आईडी को टू-स्टेप वेरिफिकेशन से सुरक्षित रखने, कठिन पासवर्ड लगाने और अज्ञात लिंक व एपीके से बचने के उपाय बताए। इस जागरूकता कार्यक्रम में उपनिरीक्षक इशरत जहां और महिला आरक्षी सुप्रिया पाल सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।
यहां भी पढ़े:  कठेला थाना के बहुती गांव में मिशन शक्ति जागरूकता चौपाल:महिलाओं को नए कानूनों, साइबर अपराध और हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी गई
Advertisement