बस्ती के पीएम श्री विद्यालय मूडघाट के राष्ट्रपति पदक प्राप्त प्रधानाध्यापक डॉ. सर्वेष्ट मिश्र राजधानी लखनऊ में आयोजित ‘विकसित भारत, विकसित उत्तर प्रदेश @2047’ कॉन्क्लेव में भाग लेंगे। शिक्षा विभाग उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा यह कॉन्क्लेव 20 नवंबर को योजना भवन, लखनऊ में आयोजित किया जाएगा। इस कॉन्क्लेव में देशभर से विशिष्ट व्यक्ति शामिल होंगे। वे उत्तर प्रदेश के विकास की विभिन्न गतिविधियों और भविष्य की योजनाओं पर चर्चा करेंगे। महानिदेशक स्कूल शिक्षा उत्तर प्रदेश ने बेसिक शिक्षा अधिकारी बस्ती को पत्र भेजकर डॉ. सर्वेष्ट मिश्र को कॉन्क्लेव में शामिल होने के निर्देश दिए हैं। डॉ. सर्वेष्ट मिश्र ने बताया कि उन्हें इस महत्वपूर्ण कॉन्क्लेव में शिक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे प्रयासों और अपने विचारों को प्रस्तुत करने का अवसर मिला है। उन्होंने उम्मीद जताई कि उनके सुझाव और विचार प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था में विशिष्ट योगदान दे सकेंगे। कॉन्क्लेव में उनके चयन पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनूप कुमार तिवारी, खंड शिक्षा अधिकारी विनोद त्रिपाठी और विद्यालय परिवार के शिक्षकों ने उन्हें बधाई दी है।
Home उत्तर प्रदेश बस्ती के प्रधानाध्यापक 'विकसित यूपी 2047' कॉन्क्लेव में होंगे शामिल:शिक्षा विभाग 20...








