एलटी लाइन ठीक करते समय लाइनमैन को लगा करंट:बस्ती से गंभीर हालत में लखनऊ रेफर, सुल्तानपुर के निवासी है घायल

4
Advertisement

बक्सर के नगर थाना क्षेत्र में बुधवार को एलटी लाइन ठीक करते समय एक संविदा लाइनमैन को करंट लग गया। चौबाह विद्युत फीडर केंद्र पर तैनात सचिन कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए, जिसके बाद उन्हें लखनऊ रेफर किया गया है। सचिन सुल्तानपुर के निवासी हैं। यह घटना सुबह उस समय हुई जब सचिन बक्सर गांव में एलटी लाइन जोड़ने का काम कर रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, इसी दौरान पास के एक अन्य बिजली के खंभे का तार टूटकर सीधे उस लाइन पर गिर गया, जिस पर सचिन काम कर रहे थे। अचानक तेज करंट का झटका लगने से सचिन का संतुलन बिगड़ गया और वे ऊंचाई से नीचे गिर गए। हादसे के बाद साथी कर्मचारियों और ग्रामीणों ने तुरंत उन्हें मदद पहुंचाई और गंभीर हालत में जिला अस्पताल ले गए। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उनकी स्थिति नाजुक बताई और बेहतर इलाज के लिए लखनऊ रेफर कर दिया।

यहां भी पढ़े:  बहराइच में यातायात माह में भी शहर में ट्रैफिक अराजकता: एम्बुलेंस फंस रही, पुलिस नियंत्रण में विफल - Nanpara Dehati(Nanpara) News
Advertisement