सीएचसी बेवा में एचआईवी-एड्स कार्यशाला संपन्न:बीमारी से जुड़ी सामाजिक भ्रांतियां दूर करने पर जोर

4
Advertisement

डुमरियागंज तहसील क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) बेवा में गुरुवार को एचआईवी-एड्स विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। सीएचसी अधीक्षक की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बीमारी से जुड़ी सामाजिक भ्रांतियों को दूर करना और स्वास्थ्य कर्मियों को मिशन मोड में कार्य करने के लिए प्रेरित करना था। कार्यशाला के दौरान विशेषज्ञों ने एचआईवी-एड्स के विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से जानकारी साझा की। वक्ताओं ने इस बीमारी को लेकर समाज में व्याप्त गलत धारणाओं को सही जानकारी और जागरूकता के माध्यम से दूर करने पर जोर दिया। एड्स पीड़ितों के साथ भेदभाव समाप्त करने और उन्हें मुख्यधारा से जोड़ने की आवश्यकता पर भी बल दिया गया। कार्यशाला को संबोधित करते हुए, समस्त एएनएम और स्वास्थ्य कर्मियों को कड़े निर्देश दिए गए कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में निर्धारित लक्ष्यों को समय सीमा के भीतर पूरा करें। उन्होंने स्पष्ट किया कि फील्ड वर्क में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और समयबद्ध तरीके से रिपोर्टिंग सुनिश्चित की जाए। इस अवसर पर जिला टीबी-एचआईवी कोऑर्डिनेटर उस्मान खान, जिला पब्लिक प्राइवेट समन्वयक सतीश मिश्रा, एलटी राजेश कुमार, पाथ से रत्नमणि मिश्रा और काउंसलर ज्योति श्रीवास्तव ने तकनीकी सत्रों में जानकारी प्रदान की। कार्यशाला में संध्या वर्मा, सुप्रिया वर्मा, सरिता, सायरा सहित समस्त एएनएम और स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित रहे।
यहां भी पढ़े:  श्रावस्ती के पुरुषोत्तमपुर में नेटवर्क समस्या:एयरटेल-जियो टावर बंद, ग्रामीणों ने प्रशासन से लगाई गुहार
Advertisement