सिंदुरिया थाना परिसर में गुरुवार को थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह की अध्यक्षता में व्यापारियों की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। इसका उद्देश्य सिंदुरिया चौराहे पर बढ़ती चोरी और आपराधिक घटनाओं के मद्देनजर व्यापारिक प्रतिष्ठानों की सुरक्षा मजबूत करना था। थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने व्यापारियों से अपनी दुकानों के सामने अनिवार्य रूप से सीसीटीवी कैमरे लगवाने की अपील की। उन्होंने कहा कि पुलिस की सक्रियता के साथ-साथ व्यापारियों की सतर्कता भी सुरक्षा के लिए बेहद जरूरी है। बैठक में दुकानों के बाहर पर्याप्त रोशनी के लिए लाइट लगाने, रात में दुकान बंद करते समय विशेष सावधानी बरतने और अपने सामान की सुरक्षा स्वयं सुनिश्चित करने पर भी जोर दिया गया। थानाध्यक्ष ने दुकानों के सामने साफ-सफाई रखने की भी सलाह दी, ताकि बाजार की सुंदरता बनी रहे और असामाजिक गतिविधियों पर अंकुश लग सके। इस बैठक में अन्नपूर्णा राइसमिल के सचिंद्र गुप्ता, योगेश्वर मिश्रा, बलवंत कुमार गुप्ता, सुनील कुमार चतुर्वेदी, अनिल कुमार गुप्ता, सोनू जायसवाल, रामाशीष शर्मा, छोटेलाल, विनोद वर्मा, रंजीत कुमार, दिलीप मणि पांडे, संतोष कुमार गुप्त सहित बड़ी संख्या में व्यापारी उपस्थित थे। व्यापारियों ने पुलिस प्रशासन को सहयोग देने का आश्वासन दिया और सुरक्षा व्यवस्था को और बेहतर बनाने की मांग की।
सिंदुरिया चौराहे पर व्यापारियों की सुरक्षा बैठक: बढ़ती चोरी रोकने के लिए पुलिस ने दिए निर्देश – Mohanpur(Nichlaul) News
सिंदुरिया थाना परिसर में गुरुवार को थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह की अध्यक्षता में व्यापारियों की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। इसका उद्देश्य सिंदुरिया चौराहे पर बढ़ती चोरी और आपराधिक घटनाओं के मद्देनजर व्यापारिक प्रतिष्ठानों की सुरक्षा मजबूत करना था। थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने व्यापारियों से अपनी दुकानों के सामने अनिवार्य रूप से सीसीटीवी कैमरे लगवाने की अपील की। उन्होंने कहा कि पुलिस की सक्रियता के साथ-साथ व्यापारियों की सतर्कता भी सुरक्षा के लिए बेहद जरूरी है। बैठक में दुकानों के बाहर पर्याप्त रोशनी के लिए लाइट लगाने, रात में दुकान बंद करते समय विशेष सावधानी बरतने और अपने सामान की सुरक्षा स्वयं सुनिश्चित करने पर भी जोर दिया गया। थानाध्यक्ष ने दुकानों के सामने साफ-सफाई रखने की भी सलाह दी, ताकि बाजार की सुंदरता बनी रहे और असामाजिक गतिविधियों पर अंकुश लग सके। इस बैठक में अन्नपूर्णा राइसमिल के सचिंद्र गुप्ता, योगेश्वर मिश्रा, बलवंत कुमार गुप्ता, सुनील कुमार चतुर्वेदी, अनिल कुमार गुप्ता, सोनू जायसवाल, रामाशीष शर्मा, छोटेलाल, विनोद वर्मा, रंजीत कुमार, दिलीप मणि पांडे, संतोष कुमार गुप्त सहित बड़ी संख्या में व्यापारी उपस्थित थे। व्यापारियों ने पुलिस प्रशासन को सहयोग देने का आश्वासन दिया और सुरक्षा व्यवस्था को और बेहतर बनाने की मांग की।









































