पनियरा थाना क्षेत्र में ससुराल से लौटते समय बुजुर्ग लापता: परिजनों ने अनहोनी की आशंका जताई, पुलिस ने जांच शुरू की – Paniyara(Maharajganj) News

8
Advertisement

पनियरा थाना क्षेत्र के गेहुअना निवासी 70 वर्षीय जयसिंह 16 दिसंबर को ससुराल से घर लौटते समय लापता हो गए हैं। उनके लापता होने के बाद से परिजनों में चिंता का माहौल है। जानकारी के अनुसार, जयसिंह 15 दिसंबर, सोमवार को कोतवाली महराजगंज क्षेत्र की ग्राम पंचायत गोपी स्थित अपने ससुराल गए थे। अगले दिन, 16 दिसंबर, मंगलवार की सुबह वे घर वापस आने के लिए निकले, लेकिन देर शाम तक घर नहीं पहुंचे। परिजनों ने बताया कि जयसिंह का दिमागी संतुलन ठीक नहीं है। इस कारण उन्हें आशंका है कि वे रास्ते में कहीं भटक गए होंगे। काफी खोजबीन के बावजूद उनका कोई सुराग नहीं मिल सका। जयसिंह के पुत्र सतीश सिंह ने कोतवाली महराजगंज में पिता की गुमशुदगी की तहरीर दी है। उन्होंने परिवार की चिंता व्यक्त की है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर गुमशुदगी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस आसपास के इलाकों और संभावित स्थानों पर तलाश कर रही है। परिजनों ने आम जनता से अपील की है कि यदि जयसिंह कहीं दिखाई दें तो नजदीकी पुलिस थाने या उनसे संपर्क करें।
यहां भी पढ़े:  खैरा बाजार में कूड़े का ढेर, नालियां जाम: गंदगी से स्थानीय निवासी और ग्राहक बीमारियों के खतरे में - Khaira(Mahsi) News
Advertisement