नासिरगंज में अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मारी:बाइक सवार युवक गंभीर घायल, जिला अस्पताल रेफर

4
Advertisement

श्रावस्ती जनपद के सोनवा थाना क्षेत्र अंतर्गत नासिरगंज कस्बे में एक सड़क हादसा हो गया। एक अज्ञात तेज रफ्तार वाहन ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। यह घटना तब हुई जब सोनवा थाना क्षेत्र के दिकौली निवासी एक युवक अपनी बाइक से बदला चौराहे से अपने गांव दिकौली की ओर जा रहा था। नासिरगंज में नासिरगंज से बदला की दिशा में जा रहे एक अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया और उसका पैर टूट गया। हादसे के बाद अज्ञात वाहन चालक मौके से फरार हो गया, जबकि बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। घायल युवक को एम्बुलेंस की सहायता से पहले सीएचसी मल्हीपुर ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे जिला अस्पताल भिनगा रेफर कर दिया गया, जहां उसका उपचार जारी है। घायल युवक की पहचान सोनवा थाना क्षेत्र के दिकौली गांव के सत्य प्रकाश पुत्र श्रवण कुमार के रूप में हुई।

यहां भी पढ़े:  इकौना में नाला निर्माण अधूरा, ग्रामीण परेशान:कंजड़वा रोड नाले का निर्माण अधूरा, ग्रामीणों ने शासन प्रशासन से लगाई मदद की गुहार
Advertisement