बहराइच में रोसा संस्थान ने लगाया मेगा कैंप: बच्चों, वंचित परिवारों को सामाजिक सुरक्षा योजनाओं से जोड़ा – Visheshwarganj(Bahraich) News

6
Advertisement

बहराइच के विशेश्वरगंज ब्लॉक में रोसा संस्थान ने एक मेगा कैंप का आयोजन किया। इस कैंप के माध्यम से बच्चों और वंचित परिवारों को विभिन्न सामाजिक सुरक्षा योजनाओं से जोड़ा गया। रोसा संस्थान द्वारा संचालित ‘कवच’ कार्यक्रम के तहत आयोजित इस कैंप का मुख्य उद्देश्य बच्चों के अधिकारों, उन्हें प्राप्त होने वाली सरकारी योजनाओं तथा ग्राम पंचायत स्तर पर संचालित विभिन्न सामाजिक एवं जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों तक पहुंचाना था। मेगा कैंप के दौरान शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण, बाल संरक्षण एवं सामाजिक सुरक्षा से संबंधित योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई। इसमें विशेष रूप से बाल श्रम, बाल विवाह एवं बाल तस्करी से प्रभावित बच्चों के लिए सरकार द्वारा संचालित स्पॉन्सरशिप योजना और मुख्यमंत्री बाल कल्याण योजना सहित अन्य आर्थिक सहायता योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया गया। इस दौरान ऐसे बच्चों को चिन्हित कर उनका संबंधित योजनाओं से लिंकेज भी कराया गया, जिससे उन्हें समय पर आवश्यक आर्थिक एवं सामाजिक सहयोग प्राप्त हो सके। साथ ही कैंप में उपस्थित ग्रामीणों एवं वंचित परिवारों को एक ही मंच के माध्यम से सभी प्रमुख सामाजिक योजनाओं से जोड़ा गया, ताकि पात्र लाभार्थियों को योजनाओं का सीधा और प्रभावी लाभ मिल सके। रोसा संस्थान के विजय पाठक ने बताया कि संस्था का उद्देश्य ग्राम पंचायत स्तर पर प्रत्येक नागरिक, विशेषकर बच्चों एवं वंचित परिवारों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना तथा उन्हें सरकारी सामाजिक योजनाओं से जोड़ना है। उन्होंने कहा कि इसी उद्देश्य के साथ संस्था निरंतर मेगा कैंप एवं जन-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर रही है और भविष्य में भी ऐसे प्रयास जारी रहेंगे।
यहां भी पढ़े:  महिलाओं-बच्चों को नए कानूनों, योजनाओं की जानकारी:हरैया सतघरवा में पुलिस टीम ने किया जागरूक, कर्मियों का सम्मान
Advertisement