बस्ती में लालगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में एक महिला के घर में घुसकर मारपीट और छेड़खानी का मामला सामने आया है। न्यायालय के आदेश पर लालगंज पुलिस ने इस संबंध में पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पीड़िता ने कोर्ट में दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि वह अपने घर पर मौजूद थी, तभी गांव के दिलीप, लालपरी, सत्यराम, राधिका और अन्य लोग उसके घर में घुस आए। उन्होंने गाली-गलौज शुरू कर दी। जब महिला ने इसका विरोध किया, तो उसकी पिटाई की गई। पीड़िता ने आरोप लगाया कि प्रदीप नामक व्यक्ति ने उसके कपड़े फाड़ दिए और छेड़खानी की। मारपीट के दौरान अभियुक्तों ने उसके कान का झाला भी छीन लिया और जान से मारने की धमकी दी। थाना अध्यक्ष लालगंज संजय कुमार ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने दिलीप पुत्र रामनिहोर, लालपरी पत्नी दिलीप, सत्यराम पुत्र कैलाश, राधिका पत्नी सत्यराम और श्यामसुन्दर पुत्र सत्यराम (सभी निवासी पचीसा, थाना लालगंज) के विरुद्ध विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है। दर्ज की गई धाराओं में 76, 333, 191(2), 304(2), 115(2), 352, 351(3) बीएनएस शामिल हैं।









































