एसपी ने किया पुलिस लाइन का किया निरीक्षण: महाराजगंज में परेड, जीडी कार्यालय सहित विभिन्न विभागों की जांच – Banspar Baijauli(Maharajganj sadar) News

7
Advertisement

19 दिसंबर 2025 को महाराजगंज जिले की रिजर्व पुलिस लाइन में पुलिस अधीक्षक (SP) सोमेंद्र मीणा ने साप्ताहिक परेड और विभिन्न कार्यालयों का निरीक्षण किया। इस निरीक्षण में जनरल डायरी (जीडी) और गणना कार्यालय सहित कई विभाग शामिल थे। यह कार्रवाई पुलिस विभाग की कार्यप्रणाली, अनुशासन तथा कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से की गई, जो उत्तर प्रदेश पुलिस की एक नियमित प्रक्रिया का हिस्सा है। सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक चले इस निरीक्षण में एसपी सोमेंद्र मीणा ने परेड ग्राउंड और कार्यालय परिसर का दौरा किया। उन्होंने मुख्य अतिथि के रूप में परेड का नेतृत्व किया, जिसमें 200 से अधिक पुलिसकर्मी, जिनमें रिक्रूट आरक्षी, कांस्टेबल और उप-निरीक्षक (एसआई) शामिल थे, मौजूद रहे। इस दौरान पुलिस लाइन के आदेश कक्ष, गार्ड रजिस्टर, क्वार्टर गार्ड, शस्त्रागार, स्टोर रूम, एमटी शाखा, आरक्षी मेस, बैरक, सब्सिडियरी कैंटीन और रिक्रूट बैरक/मेस का गहन निरीक्षण किया गया। साप्ताहिक परेड में एसपी ने सलामी ली और ड्रिल, अनुशासन व फिटनेस की समीक्षा की। उन्होंने रिक्रूट आरक्षियों से संवाद स्थापित कर उनकी दिनचर्या, प्रशिक्षण अनुभव और चुनौतियों पर चर्चा की। एसपी मीणा ने इस अवसर पर कहा, “अनुशासन और जनसेवा पुलिस का मूलमंत्र है। सीमावर्ती इलाकों में विशेष सतर्कता बनाए रखें।” जनरल डायरी (जीडी) और गणना कार्यालय के निरीक्षण के दौरान एसपी ने रजिस्टर व अभिलेखों के अद्यतन रखरखाव, साफ-सफाई और डिजिटल एंट्री (सीसीटीएनएस सिस्टम) पर विशेष जोर दिया। उन्होंने अभिलेखों में कोई अनियमितता न मिलने पर सराहना की, जबकि किसी भी प्रकार के विलंब पर चेतावनी भी दी। इसके अतिरिक्त, उन्होंने साइबर हेल्प डेस्क और महिला हेल्प डेस्क का भी दौरा किया। अन्य विभागों के निरीक्षण में शस्त्रागार में हथियारों की गिनती, स्टोर रूम में वर्दी और अन्य सामग्री की जांच, मेस में भोजन की गुणवत्ता और बैरकों में स्वच्छता का आकलन किया गया। एसपी ने सभी संबंधितों को साफ-सफाई, उचित रखरखाव और जनसुनवाई कक्ष को और अधिक प्रभावी बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने रिक्रूट आरक्षियों के प्रशिक्षण में सुधार के लिए भी सुझाव दिए। इस निरीक्षण में एसपी सोमेंद्र मीणा के साथ एसओ अखिलेश कुमार वर्मा, एसएसआई शैलेंद्र कुमार, एसआई प्रधान यादव और अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे। निरीक्षण के दौरान कोई बड़ा मुद्दा सामने नहीं आया, हालांकि एसपी ने साप्ताहिक रिपोर्टिंग का आदेश दिया।
यहां भी पढ़े:  जिले में अब तक किसानों से 3 लाख 76 हजार 410 क्विंटल धान खरीदी
Advertisement