नहर का पानी खेतों में घुसा, फसलें डूबीं:एसडीएम सदर ने नुकसान के आकलन के लिए लेखपाल को भेजा

4
Advertisement

तराई क्षेत्र के हरैया सतघरवा में खेतों में जलभराव की शिकायत के बाद सरयू नहर से अतिरिक्त पानी छोड़ना बंद कर दिया गया है। इससे प्रभावित किसानों को आंशिक राहत मिली है, हालांकि नालों में सिल्ट जमा होने के कारण कुछ स्थानों पर अब भी पानी भरा हुआ है। इटैहिया, बनघुसरी, पहरूय्या और अम्बरनगर गांवों से जुड़े कृषि क्षेत्रों में गेहूं की फसलें प्रभावित हुई हैं। किसान अशरफ, असगर, अय्युब, इब्राहिम, रिजवानुर्रहमान, इनामुल्ला, आशिफ, अकरम, रमजान, जिया अशरफ, जहांगीर और जुबैर सहित अन्य ने बताया कि बनघुसरी के पास हेंगहा पहाड़ी नाला सिल्ट से भरा होने के कारण पानी की निकासी नहीं हो पाती। किसानों के अनुसार, सरयू नहर से अधिक पानी छोड़े जाने से नाले पर दबाव बढ़ा, जिससे बनघुसरी-इटैहिया मार्ग के पास बांध क्षतिग्रस्त हो गया और खेतों में पानी भर गया। प्रभावित किसानों ने फसल क्षति के आकलन और नियमानुसार मुआवजे की मांग की है। सदर उपजिलाधिकारी हेमंत कुमार गुप्ता ने बताया कि हल्का लेखपाल महेश कुमार मौर्या को मौके पर भेजकर फसल क्षति का आकलन कराया जा रहा है। उन्होंने आश्वस्त किया कि रिपोर्ट मिलने के बाद नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
यहां भी पढ़े:  किशोर लुधियाना में पिता के पास पहुंचा: बृजमनगंज में पुलिस में शिकायत दर्ज था, पढ़ाई को लेकर नाराजगी के बाद घर से निकला - Brijmanganj(Maharajganj) News
Advertisement