नेवलापुर में सड़क जर्जर, ग्रामीण परेशान: आंधी मोड़ से नउअन पुरवा तक दुर्घटना का खतरा – Puraina(Payagpur) News

7
Advertisement

बहराइच के विशेश्वरगंज विकासखंड स्थित नेवलापुर ग्राम सभा में सड़क की बदहाल स्थिति से ग्रामीण परेशान हैं। आंधी मोड़ से नउअन पुरवा तक जाने वाली सड़क अत्यधिक जर्जर है। इस पर जगह-जगह गहरे गड्ढे बन गए हैं, जिससे आए दिन दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता है। ग्रामीणों के अनुसार, वे सड़क की इस समस्या को लेकर कई बार शासन-प्रशासन और संबंधित विभागों से शिकायत कर चुके हैं। हालांकि, अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। बारिश के मौसम में सड़क की स्थिति और भी खराब हो जाती है। कीचड़ और जलभराव के कारण लोगों का आवागमन मुश्किल हो जाता है, और बच्चों को स्कूल जाने में भी काफी परेशानी होती है। ग्रामीणों ने यह भी बताया कि जब इस संबंध में ग्राम प्रधान से बात की जाती है, तो वे बजट न होने का हवाला देकर जिम्मेदारी से बचते हैं। इससे गांववासियों में निराशा और आक्रोश बढ़ रहा है। ग्रामीणों ने उच्चाधिकारियों से मांग की है कि सड़क की जल्द से जल्द जांच कराई जाए और मरम्मत या निर्माण कार्य शीघ्र शुरू कराया जाए। उनका कहना है कि इससे लोगों को राहत मिलेगी और दुर्घटनाओं पर अंकुश लगेगा।
यहां भी पढ़े:  रामबाग में विद्यार्थियों को जीवन मूल्यों का संदेश:प्रांतीय कार्यालय प्रमुख ने कहा- स्वयं शीतल बनकर समाज में शीतलता फैलाएं
Advertisement