बढ़नी में हिंदू सम्मेलन को लेकर बाइक रैली:युवाओं ने दिखाई एकजुटता, 21 दिसंबर को होगा आयोजन

4
Advertisement

सिद्धार्थनगर के बढ़नी कस्बे में आगामी हिंदू सम्मेलन के प्रचार-प्रसार और हिंदू एकता के उद्देश्य से एक बाइक रैली निकाली गई। यह रैली राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला प्रचारक विशाल के नेतृत्व में 21 दिसंबर 2025 को होने वाले सम्मेलन से पहले आयोजित की गई। रैली मिल कॉलोनी, मुडिला, बस स्टॉप तिराहा, स्टेशन रोड, गोला बाजार, पोस्ट ऑफिस रोड, भट्टा मोहल्ला और रामलीला मैदान से होकर इंडो-नेपाल बॉर्डर पर समाप्त हुई। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के तत्वावधान में आयोजित इस रैली के दौरान नगर के प्रमुख मार्ग भगवा झंडों और जयघोष से गूंज उठे। इसमें बड़ी संख्या में युवाओं और समाज के प्रबुद्धजनों ने भाग लिया। प्रतिभागियों ने अनुशासित ढंग से बाइक चलाते हुए हिंदू समाज की एकता, संस्कृति और संगठन की मजबूती का संदेश दिया। रैली में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सिद्धार्थनगर के जिला संचालक गोकुल चंद्र गोयल, नगर पंचायत बढ़नी के अध्यक्ष सुनील अग्रहरि, भाजपा के जिला उपाध्यक्ष विनीत कमलापुरी और आरएसएस बढ़नी खंड के कार्यवाह राजन उपाध्याय सहित कई प्रमुख व्यक्ति उपस्थित रहे। उपस्थित अन्य लोगों में गुलाब अग्रवाल, विजय जायसवाल, राजकुमार अग्रहरि, संजय जायसवाल, मनोज गोयल, ध्रुव चतुर्वेदी, सचिन गोयल, राजेश्वर सिंह, शिव जी, रामेश्वर प्रसाद आचार्य, बृजेश सिंह, बृजेश अग्रहरी, रमेश मौर्य और अभिषेक यादव शामिल थे। हिंदू सम्मेलन 21 दिसंबर 2025, रविवार को बढ़नी के रामलीला मैदान में दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक आयोजित होगा। गोरक्ष प्रांत के प्रांत प्रचारक रमेश मुख्य अतिथि होंगे, जबकि अंतर्राष्ट्रीय भजन गायक अमित अंजन सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। इस आयोजन के निवेदक सकल हिंदू समाज बढ़नी है। आयोजकों ने बताया कि सम्मेलन का उद्देश्य हिंदू समाज को संगठित करना, सांस्कृतिक मूल्यों का संरक्षण, सामाजिक समरसता और राष्ट्रहित के विषयों पर विचार-विमर्श करना है। आयोजकों को बड़ी संख्या में लोगों के इसमें शामिल होने की उम्मीद है।
यहां भी पढ़े:  इंडो-नेपाल सीमा पर पुलिस-एसएसबी की संयुक्त गश्त:श्रावस्ती के जमुनहा क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया
Advertisement