गुरली में सड़क क्षतिग्रस्त, ग्रामीण परेशान: खड्डा मुख्य मार्ग से गुरली तक मरम्मत न होने से बच्चों को दिक्कत – Sabaya(Nichlaul) News

4
Advertisement

निचलौल क्षेत्र के ग्राम सभा गुरली रमगढ़वा स्थित टोला गुरली गांव की सड़क पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। खड्डा मुख्य मार्ग से गुरली तक जाने वाली यह सड़क खराब होने से ग्रामीण और स्कूली बच्चे परेशान हैं। ग्रामीणों ने बताया कि सड़क के निर्माण के बाद से अब तक इसकी मरम्मत नहीं की गई है। लंबे समय से रखरखाव के अभाव में सड़क की हालत बदतर हो गई है। इस मार्ग से होकर क्षेत्र के छोटे बच्चे सबया स्थित स्कूलों में पढ़ने जाते हैं। खराब सड़क के कारण कई बार बच्चे गिरकर चोटिल हो चुके हैं। इसके अलावा, साइकिलें भी अक्सर पंचर हो जाती हैं, जिससे छात्र-छात्राओं को स्कूल आने-जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ग्रामीण सुरजीत सिंह, संतोष सिंह, सर्वेश दुबे, दिवाकर दुबे, हीरालाल, जैनुद्दीन, अब्बास अली और दिनेश प्रजापति ने सड़क की दुर्दशा पर चिंता व्यक्त की है।
यहां भी पढ़े:  सिद्धार्थनगर में शीतलहर के कारण स्कूलों का समय बदला:नर्सरी से कक्षा 8 तक के लिए नया आदेश जारी
Advertisement